Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Mar, 2025 06:08 PM
दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला हेड कांस्टेबल ने शौचालय में कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला हेड कांस्टेबल ने शौचालय में कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर तैनात हेड कांस्टेबल की पहचान किरण के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारी ने कहा कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।