30 नवंबर से 9 और देशों के नागरिक चीन में कर सकेंगे "वीजा फ्री यात्रा"

Edited By Mahima,Updated: 27 Nov, 2024 10:29 AM

citizens of 9 more countries will be able to travel visa free

चीन ने 9 और देशों के नागरिकों के लिए 30 नवंबर 2024 से वीजा-मुक्त प्रवेश की घोषणा की है, जिनमें जापान, बुल्गारिया, और रोमानिया शामिल हैं। इसके साथ ही वीजा-मुक्त देशों की संख्या 38 हो जाएगी, और बिना वीजा रहने की अधिकतम अवधि 15 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर...

नेशनल डेस्क: कोविड काल में हुए नुकसान के बाद अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए चीन पर्यटन को भी खास तवज्जो दे रहा है। इसी कड़ी में उसने हाल ही में 9 और देशों के नागरिकों को बिना वीजा के देश में प्रवेश देने का ऐलान किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 नवंबर 2024 से बुल्गारिया, रोमानिया, माल्टा, क्रोएशिया, मोंटेनीग्रो, नॉर्थ मैसेडोनिया, एस्टोनिया, लात्विया और जापान के यात्री बिना वीजा के चीन पहुंच सकेंगे। चीनी सरकार के इस फरमान के बाद बिना वीजा यात्रा करने वाले देशों की संख्या 38 हो जाएगी। कोविड महामारी से पहले चीन में दुनिया के केवल तीन ही देशों को ऐसी सुविधा मिली हुई थी। उसे भी कोरोना वायरस फैलने के बाद से बंद कर दिया गया था।  

अब रहने की अधिकतम समय सीमा होगी 30 दिन
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में बिना वीजा रहने की जो अधिकतम समय सीमा को भी 15 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है। इन कदमों को चीन में पर्यटन से होने वाली कमाई को बढ़ावा देने और संघर्ष करती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशों के संदर्भ में देखा जा रहा है। कोविड महामारी के दौरान लगे यात्रा प्रतिबंधों को बाकी कई देशों के मुकाबले चीन में काफी देर से हटाया गया था। धीरे धीरे चीन ने कोविड से पूर्व वाले देशों से वीजा फ्री यात्रा बहाल करना शुरू किया है। जुलाई 2023 में चीन ने ब्रुनेई और सिंगापुर के लिए वीजा फ्री यात्रा बहाल की थी। इसके बाद एक दिसंबर 2023 से चीन ने छह और देशों जर्मनी, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड्स, स्पेन और मलेशिया के नागरिकों को भी ये सुविधा दे दी।

इस साल 49 लाख लोगों ने की वीजा फ्री यात्रा
विदेश मंत्रालय की कॉन्सुलर सर्विस के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जुलाई से सितंबर के बीच 82 लाख विदेशी लोगों में से 49 लाख ने चीन में बिना वीजा लिए प्रवेश किया था। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए चीन कई चरणों में इस सुविधा को विस्तार देता दिख रहा है। इसका दूसरा पक्ष ये है कि इसी दौरान थाईलैंड जैसे कुछ देशों ने भी चीनी नागरिकों के लिए अपने यहां वीजा-फ्री आवाजाही की सुविधा दे दी है। ऐसे देश चाहते हैं कि कोरोना महामारी के पहले की तरह बहुत सारे चीनी पर्यटक उनके यहां आएं और वहां पैसे खर्च कर उनके पर्यटन सेक्टर के फलने फूलने में सहयोग करें।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!