Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 Jan, 2025 03:40 PM
Citroen ने अपनी पहली कूपे कार Basalt की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस कार को पिछले साल 7.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत में 2% का इजाफा किया गया है।
ऑटो डेस्क. Citroen ने अपनी पहली कूपे कार Basalt की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस कार को पिछले साल 7.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत में 2% का इजाफा किया गया है। अगर आप भी इस कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं इसकी नई कीमतों के बारे में...
किस वेरिएंट की कीमत में कितना हुआ इजाफा
Citroen Basalt के You वेरिएंट की कीमत में 26,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जबकि इसका टॉप वेरिएंट 1.51 लाख रुपए महंगा हो गया है। वहीं टर्बो पेट्रोल MAX की कीमत में 17,000 का इजाफा हुआ है। इसके अलावा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल Plus मैनुअल और ऑटोमैटिक की कीमतों में 28,000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। इसके मिड वेरिएंट 1.2 लीटर NA Plus की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब इस कार की कीमत ₹8.25 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए ₹14 लाख तक जाती है।
क्यों बढ़ाई गईं कीमतें
कंपनी ने कीमतें बढ़ाने की घोषणा दिसंबर 2024 में ही कर दी थी। दाम बढ़ाने का कारण इनपुट कॉस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी बताया गया है।
मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
Citroen Basalt ने भारत के NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। इस कार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे एक सुरक्षित कार साबित करती है। Basalt ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए (AOP) 32 में से 26.19 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए (COP) 49 में से 35.90 अंक हासिल किए।