न गोवा, न मनाली... OYO से इस शहर में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग,धार्मिक शहरों के नाम भी शामिल: रिपोर्ट में खुलासा

Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Dec, 2024 09:02 PM

city highest number bookings through oyo revealed report

साल 2024 का अंत आते-आते लोगों ने जमकर यात्रा की और विभिन्न शहरों में होटल बुकिंग की। ओयो की ‘ट्रैवलपीडिया-2024’ रिपोर्ट में सालभर के यात्रा रुझानों और बुकिंग डेटा का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल पुरी, वाराणसी और हरिद्वार जैसे...

नई दिल्ली: साल 2024 का अंत आते-आते लोगों ने जमकर यात्रा की और विभिन्न शहरों में होटल बुकिंग की। ओयो की ‘ट्रैवलपीडिया-2024’ रिपोर्ट में सालभर के यात्रा रुझानों और बुकिंग डेटा का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल पुरी, वाराणसी और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर सबसे ज्यादा यात्रा की गई, जबकि हैदराबाद ने बुकिंग के मामले में अन्य शहरों को पीछे छोड़ दिया।

धार्मिक पर्यटन पर रहा जोर
इस साल भारत में धार्मिक पर्यटन में खासा इजाफा हुआ। पुरी, वाराणसी और हरिद्वार जैसे शहरों में बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। इसके अलावा, देवघर, पलानी और गोवर्धन जैसे शहरों में भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े शहरों ने भी बुकिंग के मामले में शीर्ष स्थान हासिल किया।

उत्तर प्रदेश और छोटे शहरों की लोकप्रियता
ओयो की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश ने यात्रा के लिए सबसे लोकप्रिय राज्य के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी। इसके अलावा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य यात्रा के परिदृश्य में प्रमुख योगदानकर्ता बने रहे। छोटे शहरों की बात करें तो पटना, राजमुंदरी और हुबली जैसे स्थानों में बुकिंग में 48 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई।

मुंबई में बुकिंग में गिरावट
ओयो ने यह भी बताया कि छुट्टियों के दौरान यात्रा में तेजी आई। जयपुर, गोवा, पुदुचेरी और मैसूर जैसे स्थानों में पर्यटकों की भीड़ देखी गई, लेकिन मुंबई में बुकिंग में गिरावट आई। ओयो के वैश्विक मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने कहा कि 2024 वैश्विक यात्रा के दृष्टिकोण से एक बदलाव का साल रहा है, और यात्री अब अपने यात्रा कार्यक्रम में लचीलेपन और अनुकूलनशीलता को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!