ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान और भारत के बीच टकराव, शोएब अख्तर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Edited By Rahul Rana,Updated: 02 Dec, 2024 09:24 AM

clash between pakistan and india on icc champions trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच विवाद तेज हो गया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पाकिस्तान में टीम भेजने से साफ इनकार कर दिया है वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के...

नेशनल डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच विवाद तेज हो गया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पाकिस्तान में टीम भेजने से साफ इनकार कर दिया है वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के पक्ष में नहीं है। इस बीच आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर वह हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस विवाद पर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान का अड़ा हुआ रुख

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने रुख पर अड़ा हुआ है। पीसीबी चाहता है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित होती है तो भारत में होने वाले आगामी आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए भी यही मॉडल अपनाया जाए। इसका मतलब है कि पाकिस्तान के लिए भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच खेले जाएं।

शोएब अख्तर का बयान

इस विवाद पर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अख्तर भारत के खिलाफ मैचों का बहिष्कार करने के पक्ष में नहीं हैं। हमें मैचों की मेजबानी के लिए पैसे मिल रहे हैं जो सबसे अच्छी बात है। यह ठीक है और हम सभी इसे समझते हैं। पाकिस्तान का रुख भी सही है।"

भारत के खिलाफ जीत की इच्छा जताते हुए बोले अख्तर

‘रावपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर अख्तर ने आगे कहा, "अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान को मिलती है और भारत नहीं आता है तो फिर भारत को उच्च कीमत पर राजस्व साझा करना होगा। आने वाले समय में जब भारत में खेलने का मौका मिले तो हमें वहां जाकर उन्हें हराना चाहिए। हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए।"

अख्तर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "मोहसिन नकवी एक अच्छे इंसान हैं। हमने उनके इरादे देखे हैं। स्टेडियम तैयार हो रहे थे और मुझे यकीन था कि हम ऐसा करेंगे। ऐसा लगता है कि काम समय पर पूरा हो जाएगा। मुझे लगता है कि हाइब्रिड मॉडल पर बहुत पहले ही हस्ताक्षर हो चुके थे। मैं चाहता हूं कि भारत न जाने की बात को लेकर ज्यादा बयानबाजी नहीं हो। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम भारत जाए और वहां उन्हें हराकर आए। वह हमें ज्यादा खुशी देगी।"

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के नाम से मशहूर शोएब अख्तर का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस बयान को कई लोग समर्थन दे रहे हैं जबकि कुछ लोग इस पर आलोचना भी कर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी में

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी में होने वाला है। इस आयोजन की मेज़बानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवादों के बीच यह देखना होगा कि आईसीसी इस मामले में क्या फैसला करता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!