Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Feb, 2025 11:05 PM

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आमलीकलां विद्यालय में 11वीं कक्षा के एक छात्र की शुक्रवार को छात्रों के विदाई समारोह के दौरान अचानक मौत हो गई।
नेशनल डेस्क : राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आमलीकलां विद्यालय में 11वीं कक्षा के एक छात्र की शुक्रवार को छात्रों के विदाई समारोह के दौरान अचानक मौत हो गई। शाहपुरा थाने के दीवान टोडरमल ने बताया कि आमली कलां के उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 12वीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह चल रहा था।
इस दौरान इसी विद्यालय का 11वीं कक्षा का छात्र तेजपाल (16) पुत्र प्रभुलाल माली अचानक गिर गया। उसे तुरंत शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमाटर्म करवाने से इन्कार कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि छात्र की मौत का कारण ह्रदयाघात हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।