Edited By Pardeep,Updated: 19 Nov, 2024 12:13 AM
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार छठे दिन प्रदूषण का स्तर ‘‘गंभीर' बने रहने के बीच दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि मंगलवार से 10वीं और 12वीं के लिए भौतिक कक्षाएं स्थगित रहेंगी और पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी में लगातार छठे दिन प्रदूषण का स्तर ‘‘गंभीर'' बने रहने के बीच दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि मंगलवार से 10वीं और 12वीं के लिए भौतिक कक्षाएं स्थगित रहेंगी और पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल से 10वीं और 12वीं के लिए भौतिक कक्षाएं स्थगित रहेंगी और अगले आदेश तक पढ़ाई ऑनलाइन होगी।'' शिक्षा निदेशालय ने भी एक परिपत्र जारी कर सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को 10वीं और 12वीं सहित सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए भौतिक कक्षाएं स्थगित करने का निर्देश दिया।
शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘शिक्षा निदेशालय, एमसीडी, एनडीएमसी और डीसीबी के तहत सभी सरकारी, सरकार से वित्त पोषित और गैर-सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को अगले आदेश तक 10वीं और 12वीं सहित सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए भौतिक कक्षाएं स्थगित करने का निर्देश दिया जाता है।''