बढ़ते प्रदूषण का कहर, 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं अगले आदेश तक बंद

Edited By Pardeep,Updated: 20 Nov, 2024 05:30 AM

classes up to class xii closed till further orders

हरियाणा के भिवानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच बुधवार से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी विद्यालय बंद करने के आदेश मंगलवार को जारी किए। उपायुक्त महावीर कौशिक ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः हरियाणा के भिवानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच बुधवार से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी विद्यालय बंद करने के आदेश मंगलवार को जारी किए। उपायुक्त महावीर कौशिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालन में जिला में वायु प्रदूषण की अधिकता को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में 20 नवंबर से आगामी आदेशों तक भौतिक कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

उपायुक्त ने अपने आपने आदेश में कहा है कि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की भौतिक कक्षाएं बंद करने के संबंध में निर्णय लिया गया है। एनसीआर/जिला भिवानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति का विश्लेषण के आधार पर पिछले 24 घंटों में अधिकांश समय वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर/बहुत खराब श्रेणी में रहा है।

जिला भिवानी के लगभग सभी शहरी एवं ग्रामीण भागों तथा दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में (ग्रेप) ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण लागू किया गया है। इसलिए जिला के सभी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण दोनों) में 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं 20 नवंबर से अगले आदेश तक बंद रहेंगी। उपरोक्त कक्षाओं के लिए जिला भिवानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!