mahakumb

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से मिलेगा स्वच्छ नहरी पानी

Edited By Archna Sethi,Updated: 19 Feb, 2025 07:46 PM

clean canal water will be available from water treatment plant

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से मिलेगा स्वच्छ नहरी पानी


चंडीगढ़, 19 फरवरी(अर्चना सेठी) लुधियाना निवासियों को स्वच्छ नहरी पानी की आपूर्ति देने के लिए विश्व बैंक, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (ए आई आई बी) और पंजाब सरकार के संयुक्त सहयोग से शुरू किए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज म्यूनिसिपल भवन में प्रोजेक्ट से संबंधित कंपनी और अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि लगभग 1550 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य शुरू हो चुका है, जिसे करीब तीन वर्षों में पूरा करने की योजना बनाई गई है। इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बनने से लुधियाना की लाखों की आबादी को स्वच्छ नहरी पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरहिंद नहर से पानी लेकर इसे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा और वहां से पानी को शुद्ध कर लुधियाना निवासियों के घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट विश्व बैंक, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (ए आई आई बी ) और पंजाब सरकार का संयुक्त प्रोजेक्ट है, जिसमें विश्व बैंक और ए आई आई बी  द्वारा 35%-35% राशि और पंजाब सरकार द्वारा 30% राशि खर्च की जाएगी।


उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने वाली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन रास्तों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है, उन्हें जल्द से जल्द आवाजाही के लिए भी सुचारू किया जाए, ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और समय-समय पर इसकी रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को भी सौंपी जाए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!