Edited By Harman Kaur,Updated: 22 Mar, 2025 03:02 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागपुर हिंसा को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दंगे की पूरी जानकारी ली गई है। सीएम फडणवीस ने कहा कि नागपुर हिंसा झूठे प्रचार के...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागपुर हिंसा को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दंगे की पूरी जानकारी ली गई है। सीएम फडणवीस ने कहा कि नागपुर हिंसा झूठे प्रचार के कारण भड़की थी। अफवाह फैलाई गई थी कि कुरान की आयतों को जलाया गया है, जिससे हालात बिगड़ गए। इस अफवाह के चलते शहर में बड़े पैमाने पर हिंसा फैल गई, जिससे प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।
दंगाइयों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि हिंसा फैलाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। खासतौर पर, पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों से नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। दंगाइयों की संपत्ति जब्त की जाएगी। जरूरत पड़ने पर बुलडोजर की कार्रवाई भी होगी।
कानून-व्यवस्था बनी रहेगी
सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।