mahakumb
budget

सीएम केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील, 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Jun, 2021 04:19 PM

cm kejriwal demands central government to cancel 12th examination

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा होंगी या नहीं इसे लेकर पीएम मोदी आज बैठक करने वाले हैं। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला आने की उम्मीद है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक से पहले CBSE...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा होंगी या नहीं इसे लेकर पीएम मोदी आज बैठक करने वाले हैं। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला आने की उम्मीद है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक से पहले CBSE 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की है।

PunjabKesari
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, '12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और अभिभावक काफ़ी चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि बिना वैक्सिनेशन, 12वीं की परीक्षा नहीं होनी चाहिए। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए। पिछले प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आकलन किया जाए।'

PunjabKesari
केजरीवाल से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा कराने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में कहा कि बच्चों के जीवन को खतरे में डालना उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा। पत्र में प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद कई शिक्षकों की मौत होने और कोरोना संक्रमण के कथित तौर पर प्रसार होने का उल्लेख करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों एवं अभिभावकों के सुझावों पर गंभीरता से विचार होना चाहिए। 

PunjabKesari
बता दें कि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक को कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद इससे संबंधित समस्याओं की वजह से मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। शिक्षा मंत्री निशंक आज CBSE, ICSE समेत अन्‍य स्‍टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला लेने वाले थे। बीतें दिनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा था कि शिक्षा मंत्रालय 1 जून को बोर्ड परीक्षाओं पर आधिकारिक घोषणा करेगा।

 

 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!