mahakumb

CM ममता बनर्जी का विवादित बयान, कहा- 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है Mahakumbh

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Feb, 2025 04:24 PM

cm mamata banerjee said mahakumbh has turned into mrityu kumbh

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है। ममता बनर्जी ने हाल ही में हुई भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' में बदल...

नेशनल डेस्क। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है। ममता बनर्जी ने हाल ही में हुई भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है। उनका कहना है कि इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और यह बहुत दुखद है।

 

यह भी पढ़ें: Tesla की भारत में Entry! 13 नए पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, सस्ती Car भी हो सकती है लॉन्च
 

 

 

 

वहीं ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा, "महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है। वीआईपी लोगों को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि आम लोग इससे वंचित हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि इस आयोजन के दौरान हुई भगदड़ में कई लोगों की जान गई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

 

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर अश्लीलता का बढ़ता असर: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, क्या कदम उठाएगी सरकार?

 

वहीं ममता ने आरोप लगाया कि भगदड़ की घटना के बाद कई शव बिना पोस्टमार्टम के बंगाल भेजे गए और अधिकारियों ने कहा कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। उनका कहना था कि इस तरह से शव भेजने से मुआवजे का सवाल उठ सकता है, क्योंकि पोस्टमार्टम के बिना मुआवजा नहीं मिल सकता।

 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: प्रयागराज से आ रही ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

 

ममता ने सीएम योगी पर आरोप लगाया कि वह धर्म का इस्तेमाल देश को बांटने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने यहां पोस्टमार्टम कराया क्योंकि शव बिना डेथ सर्टिफिकेट के भेजे गए थे। इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा?"

ममता की इस बयानबाजी के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने भी महाकुंभ के आयोजन पर सवाल उठाए हैं और इसे लेकर सीएम योगी पर अव्यवस्था और बदइंतजामी के आरोप लगाए हैं।

 

सीएम ममता के बयान पर बवाल

तो देखा आपने कैसे 'दीदी' ने कोलकाता में दिए अपने बयान में महाकुंभ2025 पर बोलते हुए अपनी बात दोहराई। उन्होंने कहा, 'यह 'मृत्यु कुंभ' है... मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं लेकिन उनकी कोई योजना नहीं है। कितने लोगों को ठीक किया गया है। अमीर और वीआईपी के लिए शिविर प्राप्त करने की व्यवस्था उपलब्ध है।' उन्हें कहीं कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जो मर गए उनका क्या कसूर था?

फिलहाल ममता बनर्जी के इस बयान पर उत्तर प्रदेश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस पर बवाल बढ़ना तय माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!