Edited By Radhika,Updated: 06 Feb, 2025 05:56 PM
![cm mann america handcuffing indians is a matter of great shame for the country](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_51_334287183mann-ll.jpg)
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी सैन्य विमान में भारत वापस भेजे गए निर्वासितों को हथकड़ी लगाना ‘‘देश के लिए बहुत शर्म की बात है।'' मान ने हरियाणा सरकार की भी आलोचना की, क्योंकि वह राज्य के निर्वासितों को अमृतसर हवाई अड्डे से...
नेशनल डेस्क : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी सैन्य विमान में भारत वापस भेजे गए निर्वासितों को हथकड़ी लगाना ‘‘देश के लिए बहुत शर्म की बात है।'' मान ने हरियाणा सरकार की भी आलोचना की, क्योंकि वह राज्य के निर्वासितों को अमृतसर हवाई अड्डे से ‘‘पुलिस कैदी वैन'' में उनके संबंधित गृहनगर ले जा रही थी। विभिन्न राज्यों से 104 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा, जो अवैध प्रवासियों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई के तहत निर्वासित भारतीयों का पहला जत्था था।
मान ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘अमेरिका ने जो किया, उसके लिए हमें बेहद अफसोस है... हमारे देश के नागरिकों को हथकड़ी लगाकर और जंजीरों से जकड़कर वापस भेजना देश के लिए बहुत शर्म की बात है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुके अमेरिका से निकाले गए भारतीयों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय मोदी जी (की पार्टी) के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार उन्हें पुलिस कैदी वैन में ले गई, जो उनके जख्मों पर नमक छिड़कने के बराबर है।" अमेरिकी वायुसेना का एक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा से कुछ दिन पहले हुई, जहां वे ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।