Delhi Budget 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि के लिए 5100 करोड़, पानी के लिए 9000 करोड़ का किया आवंटन

Edited By Radhika,Updated: 25 Mar, 2025 12:21 PM

cm rekha gupta announced a big fund for women prosperity

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश किया। राजधानी में यह बजट बीजेपी सरकार द्वारा 27 सालों पेश किया पहला है। इस बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, और प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर...

नेशनल डेस्क:  दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश किया। राजधानी में यह बजट बीजेपी सरकार द्वारा 27 सालों पेश किया पहला है। इस बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, और प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। सीएम ने बताया कि जनता से सुझाव लेने के लिए ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए 10,000 से ज्यादा सुझाव प्राप्त हुए थे, जिनका ध्यान रखा गया है।

<

>

नई औद्योगिक नीति और व्यापारियों के लिए योजना-

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लिए नई industrial policy पेश करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही नई वेयरहाउस पॉलिसी लेकर आएगी। इसके अलावा, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भी किया जाएगा। सीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिए एक "ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड" की स्थापना की घोषणा की। इसके तहत व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

MLA Fund के लिए 350 करोड़ रुपये-

सीएम रेखा गुप्ता ने MLA Fund के लिए 350 करोड़ रुपये के आवंटन का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब सभी विधायकों को अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त फंड मिलेगा और उन्हें फंड की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए बड़ा बजट-

मुख्यमंत्री ने झुग्गी बस्तियों की डेवलपमेंट के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए। उन्होंने कहा, "हम झुग्गी बस्तियों में शौचालय बनाएंगे और वहां पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाएंगे।" इसके साथ ही, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने अपने लिए महल बनवाए, जबकि हमारी सरकार झुग्गी वालों के लिए काम करेगी।

PunjabKesari

Pradhan Mantri Awas Yojana और Atal Canteen-

दिल्ली सरकार ने PMAY के लिए 20 करोड़ रुपये और 100 अटल कैंटीन खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इन कैंटीनों के जरिए गरीबों को सस्ते भोजन की सुविधा मिलेगी।

महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर जोर-

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50,000 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 2,144 करोड़ रुपये का आवंटन किया, जिसमें पीएम जन आरोग्य योजना के तहत दिल्ली के नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा।

PunjabKesari

बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये-

दिल्ली के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसमें सड़क, पुल, जल निकासी और ट्रांसपोर्ट जैसे प्रमुख क्षेत्रों के सुधार के लिए निवेश किया जाएगा। सीएम ने कहा कि दिल्ली को एक स्मार्ट और आधुनिक शहर बनाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है।

कैपिटल एक्सपेंडिचर में वृद्धि-

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस बार 28,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय आवंटित किया है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है। इस राशि से दिल्ली में बुनियादी ढांचे, परिवहन और सार्वजनिक सेवाओं में सुधार किया जाएगा।

दिल्ली के विकास के लिए बड़ा कदम-

सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान दिल्ली के विकास की रफ्तार धीमी थी। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, "यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी दिया जलता है।" अब उनकी सरकार दिल्ली के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाएगी।

दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये-

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली का बजट अब 1 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले साल के मुकाबले 31.5% अधिक है। यह ऐतिहासिक बजट दिल्ली के विकास के नए युग की शुरुआत है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!