Maharashtra Elections 2024: CM योगी आदित्यनाथ के नारे पर महायुति में 'महासंग्राम', अजित पवार ने उठाया सवाल

Edited By Yaspal,Updated: 08 Nov, 2024 06:08 PM

cm yogi adityanath s slogan  mahasangram  in mahayuti

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही महायुति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘कटेंगे तो बटेंगे’ को लेकर महासंग्राम छिड़ गया है

मुंबईः महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही महायुति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘कटेंगे तो बटेंगे’ को लेकर महासंग्राम छिड़ गया है। महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर अब एनडीए के ही साथी अजित पवार सवाल उठाने लगे हैं। अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र शिवाजी, आंबेडकर, शाहू जी महाराज की धरती है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में बाहर के लोग आकर ऐसे विचार बोल जाते हैं, दूसरे राज्यों के बीजेपी सीएम तय करें कि उन्हें क्या बोलना है।

योगी ने क्यों दिया नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’
लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने जाति जनगणना और सत्ता मिली तो आरक्षण को 50 फीसदी के पार तक ले जाने का वादा किया है। जाति के आधार पर वोट साधने की इसी सियासत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सियासी वार कर रहे हैं, जहां आज पीएम ने 'एक रहेंगे सेफ रहेंगे' का नारा दिया है, तो वहीं योगी आदित्यनाथ लगातार 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो नेक रहेंगे' का नारा दे रहे हैं।

अजित पवार ने कहा कि हम महायुति में एक साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टियों की विचारधारा अलग-अलग है। हम सभी कॉमन मिनिमम प्रोग्रॅम पर सरकार चलाते हैं। यह देश के विकास के लिए किया जा रहा है। हम आज भी शिव शाहू फुले के विचारों पर कायम हैं। हो सकता है कि दूसरे राज्यों में यह सब चलता हो, लेकिन महाराष्ट्र में ये काम नहीं करता। दूसरे राज्यों के बीजेपी मुख्यमंत्रियों को तय करना चाहिए कि क्या बोलना है।

सीएम योगी गलत बात नहीं कर रहे, अजित दादा को समझना होगाः संजय निरूपम
वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरूपम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि अगर आप बिखर जाते हैं, तो कमजोर हो जाते हैं। अगर आप एकजुट रहते हैं, तो मजबूत रहते हैं। उन्होंने कहा कि अजीत दादा आज नहीं समझ रहे हैं, आगे समझ जाएंगे। 'बंटेंगे तो कटेंगे' ये लाइन बिल्कुल चलेगी। अजित दादा को समझना पड़ेगा। सीएम योगी कोई गलत बात नहीं कर रहे हैं, इसे समझने में कुछ लोगों को समय लग सकता है।

महाराष्ट्र में न कोई बंटेगा न कोई कटेगाः संजय राउत
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में ये सब नहीं चलेगा। लोकसभा में भी नहीं चलेगा। महाराष्ट्र में न तो कोई बंटेगा न कोई कटेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद बंट गई है, इसलिए दिनभर बंटने और कटने की बात करते हैं। बीजेपी का अपना परिवार एक नहीं है। योगी और मोदी का परिवार खुद बंटा हुआ है। ये लोग क्या बंटने कटने की बात करते हैं। महाराष्ट्र की जनता को पता है कि ये सब बीजेपी की चाल है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!