CM योगी ने राहुल गांधी को कहा "नमूना", भड़के कांग्रेस नेता बोले- UP पर ध्यार दें...

Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Mar, 2025 03:20 PM

cm yogi called rahul gandhi a sample  angry congress leaders

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें "नमूना" करार दिया। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल गांधी जैसे कुछ लोग राजनीति में होने चाहिए ताकि रास्ता हमेशा साफ रहे। वहीं, अब...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें "नमूना" करार दिया। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल गांधी जैसे कुछ लोग राजनीति में होने चाहिए ताकि रास्ता हमेशा साफ रहे। वहीं, अब CM योगी के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने सीएम योगी को यूपी की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि CM योगी से महाकुंभ में मारे गए लोगों को मुआवजा देने की तो बन नहीं रही है और इधर-उधर की बातें कर रहे हैं।

अगर कोई "नमूना" है तो वह सीएम योगी हैं: अजय राय
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर कोई "नमूना" है तो वह योगी आदित्यनाथ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ झूठ बोलने में माहिर हैं और सिर्फ हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। अजय राय ने यह भी कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने हमेशा देश का भला किया है और राहुल गांधी सबसे मजबूत और विद्वान नेता हैं।

'CM योगी के पास हिंदू-मुसलमान के अलावा कोई अन्य एजेंडा नहीं...'
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने भी योगी पर आरोप लगाया कि उनके पास हिंदू-मुसलमान के अलावा कोई अन्य एजेंडा नहीं है। उन्होंने यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सवाल उठाए। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने योगी के बयान की निंदा की और कहा कि उन्हें किसी भी बड़े नेता के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

सीएम योगी ने क्या कहा था?
CM योगी आदित्यनाथ ने एक पॉडकास्ट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा केवल राजनीति करने का एक तरीका है, जो भारत की एकता को कमजोर करने का प्रयास है। सीएम योगी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा, भारत तोड़ो अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वो भारत के बाहर भारत की आलोचना करते हैं। देश उनके स्वभाव और इरादों को समझ चुका है। भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल गांधी जैसे कुछ नमूने रहना चाहिए, जिससे रास्ता हमेशा के लिए साफ होता रहे और अच्छा रहे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने कभी देश के विकास में योगदान नहीं किया और पार्टी के नेता केवल राजनीति के जरिए अपना लाभ उठाने में लगे हैं।  

सीएम योगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक फायदे के लिए संवेदनशील मुद्दों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करती है। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने तीन तलाक पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया और क्यों कुंभ मेला का प्रचार नहीं किया। इसके अलावा, योगी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से पैसे लेकर चुनावी नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की। सीएम योगी ने यह आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विदेशी धन का इस्तेमाल किया, जो देशद्रोह के समान है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!