Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Mar, 2025 01:32 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधान परिषद में एक बार फिर महाकुंभ के सफल आयोजन का जिक्र किया और उन लोगों पर निशाना साधा जो इस आयोजन पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर की मीडिया ने महाकुंभ की तारीफ की, लेकिन कुछ लोग ऐसे...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधान परिषद में एक बार फिर महाकुंभ के सफल आयोजन का जिक्र किया और उन लोगों पर निशाना साधा जो इस आयोजन पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर की मीडिया ने महाकुंभ की तारीफ की, लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जिन्हें केवल नकारात्मक बातें ही दिखीं। औरंगजेब वाले मुद्दों को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अबु आजमी को यूपी भेज दो, सही से इलाज कर देंगे।
अबू आजमी को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे- सीएम योगी
सीएम योगी ने महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी द्वारा दिए गए औरंगजेब वाले बयान पर भी समाजवादी पार्टी (सपा) को घेरा। उन्होंने कहा कि सपा उस व्यक्ति को आदर्श मानती है जिसने भारत के लोगों पर जजिया कर लगाया था। उन्होंने सपा से मांग की कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश भेजा जाना चाहिए, जहां उनका ठीक से इलाज हो सकता है।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि आज समाजवादी पार्टी डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों से काफी दूर जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सपा अब औरंगजेब को अपना आदर्श मानने लगी है, जो भारत की आस्था को नुकसान पहुंचाने आया था और भारत का इस्लामीकरण करना चाहता था। उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखता।
महाकुंभ ने पूरे देश ने एकता का संदेश दिया
अपने भाषण में सीएम योगी ने कुंभ के आयोजन की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा लोग आए, लेकिन कोई भी आपराधिक घटना नहीं घटी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने यह साबित किया कि जातिवाद और क्षेत्रवाद की कोई जगह नहीं है और पूरे देश ने एकता का संदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि हम सभी को अपने विचारों को मर्यादा में रखते हुए सदन में रखना चाहिए और इसके लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया जिन्होंने चर्चा में हिस्सा लिया।
आयोजन दुनिया भर में बना चर्चा का विषय
उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने नया हिंदू विमर्श भी शुरू किया है और यह आयोजन दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सीएम योगी ने कुंभ के आयोजन की सफलता के बारे में कहा कि जिन लोगों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया, वही इसके बारे में सही तरीके से बात कर सकते हैं। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के भगवत गीता के संदर्भ में कहा कि जिस रूप में कोई भगवान को स्मरण करता है, वही रूप भगवान उसे दिखाते हैं। महाकुंभ ने भारतीय संस्कृति और आतिथ्य का बेहतरीन उदाहरण पेश किया, जिसमें सौ से अधिक देशों के लोग शामिल हुए।
महाकुंभ में एक नाविक ने 30 करोड़ की कमाई की
इसके अलावा, सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ आयोजन से जुड़े एक नाविक ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की, जो यह दर्शाता है कि इस आयोजन ने स्थानीय लोगों के लिए आर्थिक उन्नति का रास्ता खोला। उन्होंने प्रयागराज और काशी के नागरिकों का भी हार्दिक धन्यवाद किया, जिन्होंने पूरे 50 दिनों तक श्रद्धालुओं का शानदार स्वागत किया।