Edited By Rahul Rana,Updated: 12 Dec, 2024 11:57 AM
राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति एयरपोर्ट के अंदर स्थित कैफे का हाल दिखा रहा है जहां उसने 200 रुपये में एक सिंगल ब्रेड...
नॅशनल डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति एयरपोर्ट के अंदर स्थित कैफे का हाल दिखा रहा है जहां उसने 200 रुपये में एक सिंगल ब्रेड पकौड़ा खरीदा था। लेकिन जब उसने पकौड़े को काटा तो उसके अंदर एक कॉकरोच बैठा हुआ मिला।
यात्री ने कैफे से खरीदा था ब्रेड पकौड़ा
वीडियो में दिखाया गया है कि व्यक्ति ने कैफे से एक ब्रेड पकौड़ा 200 रुपये में खरीदा था लेकिन पकौड़े के अंदर कॉकरोच होने की वजह से उसकी सारी खुशी पल भर में चूर हो गई। इस व्यक्ति का नाम डीपी गुर्जर बताया जा रहा है जो जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रा करने आया था। इस घटना के बाद डीपी गुर्जर ने लोकल अथॉरिटी से भी इस बारे में शिकायत की है।
सोशल मीडिया पर हंगामा
डीपी गुर्जर ने इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके बाद यह वायरल हो गई। वीडियो में वह दिखाते हैं कि ब्रेड पकौड़े के अंदर कॉकरोच कैसे बैठा हुआ था। इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने एयरपोर्ट पर मिलने वाले खाने की हाइजीन को लेकर सवाल उठाए हैं। बहुत से लोग कमेंट कर रहे हैं कि इस तरह की घटना एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थान पर बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए।
ब्रेड पकौड़े का बिल भी किया पोस्ट
डीपी गुर्जर ने कैफे से खरीदी गई ब्रेड पकौड़े का बिल भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें इसकी कीमत 200 रुपये लिखी हुई थी। इस बिल को दिखाने के बाद यूजर्स ने इसकी कीमत और हाइजीन दोनों पर सवाल उठाए।
एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं
इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन या कैफे की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि मामले को लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
वहीं इस घटना ने एक बार फिर एयरपोर्ट पर मिलने वाले खाने की गुणवत्ता और हाइजीन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।