Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Aug, 2024 01:22 PM
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें खाने-पीने की चीज़ों में कीड़े या अन्य असामान्य वस्तुएं मिलने की घटनाएं दिखाई जाती हैं। ताजा मामला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का है, जहां शिरडी से मुंबई जा रहे एक परिवार को खाने में कॉकरोच...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें खाने-पीने की चीज़ों में कीड़े या अन्य असामान्य वस्तुएं मिलने की घटनाएं दिखाई जाती हैं। ताजा मामला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का है, जहां शिरडी से मुंबई जा रहे एक परिवार को खाने में कॉकरोच मिला। इस घटना को परिवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया, जिसके बाद इसे लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आईं।
घटना से जुड़े वीडियो शेयर किए
मामला तब सामने आया जब परिवार के सदस्य रिक्की जेसवानी ने X पर पोस्ट किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसी गई दाल में उन्हें एक मरा हुआ कॉकरोच मिला। उनकी इस पोस्ट को X यूजर दिव्येश वानखेडकर ने भी समर्थन देते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें दूषित दाल की तस्वीरें और घटना की जानकारी शामिल थी। इन पोस्ट्स में IRCTC को भी टैग किया गया था।
क्या आप लोग भी ऐसा खाना खाते हैं?
जेसवानी के बेटे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रेन में दिए गए खाने की क्वालिटी को लेकर रेलवे के अधिकारी से शिकायत कर रहा है। वह वीडियो में कहता है, "मैं दही नहीं खा सका। जब मैं खाना खा रहा था, तब मेरी चाची ने देखा कि दाल में एक कॉकरोच है। मेरे 80 साल के दादा ने भी यही खाना खाया। क्या आप लोग भी ऐसा खाना खाते हैं?"
IRCTC ने असुविधा के लिए जताया खेद
IRCTC ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए वानखेडकर की X पोस्ट का जवाब दिया और बताया कि सर्विस प्रोवाइडर पर जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, IRCTC ने इस असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है।