Delhi-NCR School: ठंड और कोहरे के बीच स्कूलों का समय बदला, IMD ने जारी किया अलर्ट

Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Dec, 2024 02:04 PM

cold in delhi ncr  rising pollution grap air pollution

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने से हालात और गंभीर हो गए हैं। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 4 के नियम लागू कर दिए गए हैं। बुधवार सुबह घने कोहरे ने...

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने से हालात और गंभीर हो गए हैं। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 4 के नियम लागू कर दिए गए हैं। बुधवार सुबह घने कोहरे ने दिल्ली और आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।

नोएडा में स्कूलों का समय बदला
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के और बढ़ने की संभावना जताई है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। बढ़ती ठंड को देखते हुए नोएडा में स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9 बजे कर दिया गया है। बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP 4 के तहत सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। खुले में कचरा जलाने और निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक है। बीएस-4 और उससे नीचे के मानकों वाली डीजल कारों और हल्के वाहनों के संचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही, दूसरे राज्यों से दिल्ली आने वाली डीजल बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जबकि केवल बीएस-6, सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को छूट दी गई है।

दिल्ली-एनसीआर के लोग इस समय ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं, जबकि प्रशासन और मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने और आवश्यक उपाय करने की सलाह दी है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!