Edited By rajesh kumar,Updated: 06 Feb, 2025 02:07 PM
![college bus accident in tiruppur 2 students killed 21 injured](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_07_288960539tamilnadu-ll.jpg)
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कॉलेज के छात्रों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस पलट गई। यह हादसा सेंगमपल्ली के पास हुआ, जब बस के ड्राइवर ने एक मालवाहक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान ड्राइवर ने अचानक बस का नियंत्रण...
नई दिल्ली: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कॉलेज के छात्रों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस पलट गई। यह हादसा सेंगमपल्ली के पास हुआ, जब बस के ड्राइवर ने एक मालवाहक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान ड्राइवर ने अचानक बस का नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई।
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में से पेरियासामी और हरिकृष्णन इरोड के एक कॉलेज के छात्र थे। घायल छात्रों सहित अन्य यात्रियों को पेरुंथुराई सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला एसपी गिरीश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उथुकुली पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।