Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Aug, 2021 01:39 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उत्तराखंड में सीएम उम्मीदवार के लिए कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से उत्तराखंड में अजय कोठियाल सीएम उम्मीदवार होंगे। केजरीवाल मंगलवार को एक दिवसीय...
नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उत्तराखंड में सीएम उम्मीदवार के लिए कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से उत्तराखंड में अजय कोठियाल सीएम उम्मीदवार होंगे। केजरीवाल मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के देहरादून पहुंचे। सर्वे चौक स्थित ITDR सभागार में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह ऐलान किया।
केजरीवाल घंटाघर से राजपुर रोड होते हुए दिलाराम चौक तक रोड सो भी करेंगे। वहीं केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड को कुछ पार्टियां लूट रही हैं लेकिन यहां विकास नहीं हो रहा। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। बता दें कि केजरीवाल 9 अगस्त को देहरादून आने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उनका दौरा स्थगित हो गया था। पिछले दौरे में केजरीवाल ने प्रदेश की जनता के लिए सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही थी। कहा था हर महीने आऊंगा नई घोषणा करूंगा।