‘Unlimited’ 5G का दावा कर रही कंपनियां,  लेकिन Reliance Jio-Airtel-Vi की सच्चाई कुछ और!

Edited By Rahul Rana,Updated: 27 Mar, 2025 03:00 PM

companies are claiming unlimited 5g but the truth about reliance

आजकल टेलीकॉम कंपनियां जैसे कि Reliance Jio, Airtel और Vi अपने 5G प्लान्स को 'अनलिमिटेड' के नाम पर बेच रही हैं। लेकिन क्या ये वाकई अनलिमिटेड हैं? क्या कंपनियां ग्राहकों को 'अनलिमिटेड' का लालच देकर उनका विश्वास तोड़ रही हैं? आइए जानते हैं इन कंपनियों...

नेशनल डेस्क: आजकल टेलीकॉम कंपनियां जैसे कि Reliance Jio, Airtel और Vi अपने 5G प्लान्स को 'अनलिमिटेड' के नाम पर बेच रही हैं। लेकिन क्या ये वाकई अनलिमिटेड हैं? क्या कंपनियां ग्राहकों को 'अनलिमिटेड' का लालच देकर उनका विश्वास तोड़ रही हैं? आइए जानते हैं इन कंपनियों के 5G प्लान्स की सच्चाई।

Vi (Vodafone Idea) 5G Plans की हकीकत

हाल ही में, Vi ने मुंबई में अपनी 5G सेवा शुरू की और 'अनलिमिटेड 5G डेटा' का ऑफर दिया। लेकिन टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट से पता चला है कि यह प्लान्स वास्तव में अनलिमिटेड नहीं हैं। Vi के 5G प्लान्स में 28 दिनों के लिए 300GB डेटा की लिमिट होती है। यानी इसके बाद इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। 

Airtel Unlimited 5G Plans की सच्चाई

एयरटेल ने भी 'अनलिमिटेड 5G' डेटा का दावा किया था, लेकिन जब आप कंपनी के टर्म्स एंड कंडीशन पेज को ध्यान से पढ़ते हैं तो आपको पता चलता है कि ये प्लान्स भी अनलिमिटेड नहीं हैं। एयरटेल के 5G प्लान्स में 30 दिनों के लिए 300GB डेटा का ऑफर दिया जाता है, और यह लिमिट प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान्स में लागू होती है। 

Jio Unlimited Plans का दावा

रिलायंस जियो भी 'अनलिमिटेड' 5G डेटा का दावा करता है। जियो के टर्म्स एंड कंडीशन पेज पर लिखा है कि उनके 5G प्लान्स में कोई डेटा लिमिट नहीं है और ये पूरी तरह से अनलिमिटेड हैं। हालांकि, जियो की अनलिमिटेड डेटा की सच्चाई भी ट्राई के नियमों के हिसाब से पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं है। 

TRAI का नियम

ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के मुताबिक, 300GB डेटा से ज्यादा की खपत को कमर्शियल माना जाता है, इसलिए कोई भी टेलीकॉम कंपनी पूरी तरह से 'अनलिमिटेड' डेटा नहीं देती, जैसा कि कंपनियां अपने प्रचार में दावा करती हैं। ट्राई ने सभी कंपनियों से कहा है कि वे अपनी टर्म्स एंड कंडीशन में इस बात को स्पष्ट रूप से बताएं। तो, अगर आप सोच रहे हैं कि 'अनलिमिटेड 5G' प्लान्स के तहत आपको बिना किसी सीमा के डेटा मिलेगा, तो यह आपके लिए एक धोखा हो सकता है। कंपनियां इसे सही ढंग से 'लिमिटेड' डेटा के रूप में पेश कर रही हैं। इस पर पूरी जानकारी और सच्चाई जानने से पहले प्लान को खरीदने से पहले टर्म्स एंड कंडीशन जरूर पढ़ें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!