भाजपा नेताओं के खिलाफ ED तक पहुंची शिकायत, चुनाव से पहले पैसे बांटने के लगे आरोप

Edited By Rahul Singh,Updated: 26 Dec, 2024 08:39 PM

complaint against bjp leaders reaches ed by aam aadmi party

‘आप' नेताओं ने पत्रकारों से कहा, “आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में (बुधवार को) मतदाताओं को 11-11 सौ रुपये खुलेआम रिश्वत के रूप में दिए गए। यदि ईडी पूर्व सांसद वर्मा के आवास पर छापा मारे तो करोड़ों रुपये बरामद होंगे।”

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को नकदी बांटने के आरोप में भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बृहस्पतिवार को एक शिकायत सौंपी। सिंह ने ईडी पर निशाना साधा जब वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत देने के लिए एजेंसी के अधिकारियों से नहीं मिल पाये। सिंह ने कहा कि उन्होंने ‘आप' की ओर से शिकायत देने के लिए शाम चार बजे ईडी अधिकारियों से मिलने के लिए एक ईमेल भेजकर समय मांगा था। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने ‘आप' की शिकायत तो प्राप्त की गई, लेकिन उसके अधिकारियों ने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले। 

PunjabKesari

खुलेआम दिए गए 11-11 सौ रूपए

‘आप' नेताओं ने पत्रकारों से कहा, “आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में (बुधवार को) मतदाताओं को 11-11 सौ रुपये खुलेआम रिश्वत के रूप में दिए गए। यदि ईडी पूर्व सांसद वर्मा के आवास पर छापा मारे तो करोड़ों रुपये बरामद होंगे।” दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल 2013 से विधानसभा में नई दिल्ली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वह अगले वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस निर्वाचन क्षेत्र से ‘आप' के उम्मीदवार हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की संभावना है। 

PunjabKesariED के अधिकारियों पर लगे आरोप

सिंह ने इसको लेकर अफसोस जताया कि ईडी के अधिकारियों ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया, “हर मामले में बेहद सक्रिय रहने वाली ईडी के पास आप नेताओं से मिलने का समय नहीं है। इसका मतलब यह है कि यह (ईडी) केवल सत्तारूढ़ पार्टी के आदेश पर काम करने वाली एजेंसी के रूप में काम करती है, ताकि सरकारों को गिराया जा सके और मुख्यमंत्रियों सहित विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया जा सके।'' सिंह ने कहा कि वह भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत देने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग (ईसी) से भी मिलने का प्रयास करेंगे। 

PunjabKesariप्रवेश वर्मा ने दिया ये बयान

दूसरी ओर, वर्मा ने कहा कि उनके पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान' ने महिलाओं को पैसे दिए थे। भाजपा नेता वर्मा ने कहा कि वह चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने तक जरूरतमंद महिलाओं की मदद करते रहेंगे। सिंह ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा के एक अन्य नेता सिरसा भी अपने क्षेत्र में नकदी बांट रहे हैं। सिरसा ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘आप' नेता इस बात से बौखलाए हुए हैं कि दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक नोटिस जारी करके लोगों को चेतावनी दी है कि 'महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' अस्तित्व में नहीं हैं। राजौरी गार्डन के पूर्व विधायक सिरसा ने कहा, "मैं लंबे समय से जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। केजरीवाल को भी ऐसा करना चाहिए क्योंकि उन्होंने आबकारी घोटाले से बहुत सारा पैसा इकट्ठा किया है।”

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!