mahakumb

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे हैं पुख्ता प्रबंध

Edited By Archna Sethi,Updated: 01 Mar, 2025 09:10 PM

concrete arrangements are being made for devotees

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे हैं पुख्ता प्रबंध


चंडीगढ़, 1 मार्च:(अर्चना सेठी) पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सिख समुदाय की चढ़दीकला और पंजाब के शानदार इतिहास का प्रतीक विश्व प्रसिद्ध त्योहार होला मोहल्ला खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब में मनाया जाएगा। कीरतपुर साहिब में 10 से 12 मार्च और श्री आनंदपुर साहिब में 13 से 15 मार्च तक मनाए जा रहे इस त्योहार के अवसर पर देश-विदेश से आ रही संगत की सुविधा के लिए रूपनगर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

होला मोहल्ला की तैयारियों को लेकर किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेते हुए हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि जिले के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन और एस.एस.पी. गुलनीत सिंह खुराना की अगुवाई में होला-मोहल्ला प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी विभागों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समय पर उचित प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।


बैंस ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र को नो डार्क ज़ोन घोषित किया गया है और हर क्षेत्र को रोशन किया जा रहा है। पवित्र गुरु नगरी में सभी स्वागत द्वारों को सजाया जा रहा है और शहर को एल.ई.डी. लाइटों से जगमग किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि 22 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, जहां से शटल बस सेवा और ई-रिक्शा के माध्यम से संगत को गुरुधामों के दर्शन के लिए निशुल्क ले जाया जाएगा। पार्किंग स्थलों पर रोशनी, पीने के पानी और शौचालयों की उचित व्यवस्था होगी। कीरतपुर साहिब को दो सेक्टरों में और श्री आनंदपुर साहिब को 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मुख्य नियंत्रण कक्ष के अलावा हर सेक्टर में उप-नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं, जहां अधिकारी तैनात रहेंगे।

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सभी सेक्टरों में डिस्पेंसरी, निहंग सिंहों के घोड़ों के लिए पशु डिस्पेंसरी, स्वच्छ पेयजल के लिए बैटरी टैप, अस्थायी शौचालय लगाए जा रहे हैं। मंत्री ने बताया कि इस बार होला मोहल्ला को प्रदूषण मुक्त, हरा-भरा और प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की गई है।

दुकानदारों और व्यापारिक संस्थानों से भी अनुरोध किया गया है कि वे सड़कों पर अवैध कब्जे न करें, जिससे यातायात बाधित न हो। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। मेले के क्षेत्र में भिखारियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है और नशीले पदार्थों व शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है।

बैंस ने बताया कि इस बार होला मोहल्ला के दौरान विरासत-ए-खालसा बिना किसी अवकाश के पूरे दिन खुला रहेगा। इसके अलावा, एडवेंचर स्पोर्ट्स (हॉट एयर बैलून) और वोटिंग के लिए नावों की व्यवस्था भी की गई है। पंजाब की प्रगति और समृद्धि को प्रदर्शित करने के लिए श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में क्राफ्ट मेला भी लगाया जाएगा।


उन्होंने आगे बताया किमेले के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है और प्लास्टिक व डिस्पोजल कचरे के निपटारे के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। माताओं के लिए बेबी फीडिंग सेंटर, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की विशेष व्यवस्था भी की गई है।

मंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। होला मोहल्ला के दौरान 4,500 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पूरे मेले क्षेत्र में सी.सी.टी.वी. कैमरों और ऊंची निगरानी पोस्ट के जरिए समूचे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।

इसके अलावा, अराजक तत्वों, नशीले पदार्थों के विक्रेताओं और असामाजिक तत्वों को पहले ही सख्त चेतावनी जारी की गई है। यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे देश के प्रमुख त्योहारों में होला मोहल्ला का विशेष स्थान है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, जिनकी सुरक्षा और सुविधाएं हमारी प्राथमिकता हैं।

उन्होंने कहा कि शिकायत, सुविधा और सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन स्थापित की गई हैं। लॉस्ट एंड फाउंड केंद्र और हेल्प डेस्क लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी देने के लिए 6 एल.ई.डी. स्क्रीन लगाई जाएंगी। मोबाइल नेटवर्क मजबूत करने के लिए अतिरिक्त मोबाइल टावर भी लगाए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!