Edited By Radhika,Updated: 24 Dec, 2024 11:38 AM
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के लिए पार्टियों ने ज़ोरों से तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसे लेकर सोमवार को राजधानी में कांग्रेस के नेताओं ने मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी महिलाओं को हर...
नेशनल डेस्क: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के लिए पार्टियों ने ज़ोरों से तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसे लेकर सोमवार को राजधानी में कांग्रेस के नेताओं ने मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये, 400 यूनिट फ्री बिजली का वादा अपने चुनाव घोषणापत्र में कर सकती है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम ऐसे वादे नहीं करेंगे जिन्हें पूरा न किया जा सके। हम केवल बात करने में विश्वास नहीं रखते।
समाचार एजेंसी के मुताबिक देवेंद्र यादव ने दावा किया कि आप और बीजेपी दोनों ही पार्टियां झूठे वादे कर दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इस बार लोग इनके झांसे में नहीं आने वाले। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा है कि घोषणापत्र में कौन से वादे शामिल होंगे इसके बारे में बातचीत की जा रही है।