कांग्रेस का आरोप, बीजेपी की सोच आंबेडकर विरोधी: राहुल गांधी बोले- गृहमंत्री मांगे माफी

Edited By Rahul Singh,Updated: 19 Dec, 2024 05:08 PM

congress alleges that bjp thinking is anti ambedkar

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम संसद में रोज धरना देते थे, लेकिन आज तक हिंसा नहीं हुई। अब हम देशव्यापी आंदोलन करेंगे। बीजेपी सांसदों ने मुझे और हमारी महिला सांसदों को धक्का दिया। सरकार ने शांति भंग की और हम पर हमला किया। वे हमारा मजाक उड़ा रहे थे।"

नई दिल्ली: संसद में आज हुए 'धक्काकांड' को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार बढ़ गई है। दोनों पार्टियों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।

मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम संसद में रोज धरना देते थे, लेकिन आज तक हिंसा नहीं हुई। अब हम देशव्यापी आंदोलन करेंगे। बीजेपी सांसदों ने मुझे और हमारी महिला सांसदों को धक्का दिया। सरकार ने शांति भंग की और हम पर हमला किया। वे हमारा मजाक उड़ा रहे थे।"

राहुल गांधी का आरोप
राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "संसद में बीजेपी ने अडानी मामले पर चर्चा को रोकने की कोशिश की। बीजेपी इस मुद्दे पर शुरू से ही डिस्ट्रैक्शन कर रही थी। इसके बाद गृहमंत्री का आंबेडकर पर दिया गया बयान आया। बीजेपी की सोच आंबेडकर विरोधी है। आज फिर बीजेपी ने नया डिस्ट्रैक्शन किया। हम शांति से संसद जा रहे थे, लेकिन बीजेपी के सांसद डंडे लेकर सीढ़ियों पर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे।" राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, "गृहमंत्री को आंबेडकर के अपमान पर माफी मांगनी चाहिए।"

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!