Edited By Mahima,Updated: 06 Feb, 2024 12:11 PM
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आलोचना किए जाने को लेकर मंगलवार को उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ‘‘असुरक्षा और हीनभावना से ग्रस्त हैं।''
नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आलोचना किए जाने को लेकर मंगलवार को उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ‘‘असुरक्षा और हीनभावना से ग्रस्त हैं।'' पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को लोकसभा में ‘‘पूरी तरह बेतुकी और बकवास बातें'' कीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए अतीत के कुछ प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कांग्रेस और प्रथम प्रधानमंत्री की आलोचना की थी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आलोचना करते हुए कहा था कि देश के लोगों को उनकी गलतियों की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री कल लोकसभा में बिल्कुल बेतुकी और बकवास बातें करते रहे। सदन में उनका यह सबसे निम्न स्तर था। आज राज्यसभा में भी वह इसे निस्संदेह दोहराएंगे। वह गहरी असुरक्षा और हीनभावना से ग्रस्त हैं। इसी वज़ह से वह नेहरू पर सिर्फ़ राजनीतिक ही नहीं, बल्कि बेहद घटिया ढंग से व्यक्तिगत हमले भी करते हैं।''
उन्होंने कहा, ‘‘(अटल बिहारी) वाजपेयी और (लाल कृष्ण) आडवाणी ने कभी ऐसा नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी, जिन्हें लगता है कि वह बहुत चालाक हैं, दरअसल ऐसा करके वह जिस पद पर हैं, उसका अपमान करते हैं।'' कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘अहंकार की पराकाष्ठा और ‘नेहरूफोबिया' (नेहरू का डर) एक ख़तरनाक मिश्रण है जो भारत में लोकतंत्र की हत्या का कारण बन रहा है।''
रमेश ने दावा किया कि भारत के लोगों और विशेष रूप से युवाओं ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी जी का लोकसभा में अंतिम भाषण होगा। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दस साल का अन्याय काल जल्द ही समाप्त होगा।''