Edited By Pardeep,Updated: 08 Feb, 2025 11:27 PM
![congress is only serving the nehru gandhi family shah](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_23_27_33656046000-ll.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर शनिवार को उस पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में 15 साल तक शासन करने वाली पार्टी 2014 से किसी भी चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी क्योंकि ‘‘वह केवल नेहरू-गांधी...
नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर शनिवार को उस पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में 15 साल तक शासन करने वाली पार्टी 2014 से किसी भी चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी क्योंकि ‘‘वह केवल नेहरू-गांधी परिवार की सेवा कर रही है।'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर दिल्ली में 26 साल से अधिक समय बाद सत्ता में वापसी की।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा ने 70 में से 48 सीट जीतीं, जबकि ‘आप' 22 सीट के साथ काफी पीछे रही। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 साल तक सरकार चलाने के बाद सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 70 में से सिर्फ तीन सीट पर ही अपनी जमानत बचा सकी और लगातार तीसरी बार चुनाव में उसका खाता तक नहीं खुला।
शाह ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ कोई पार्टी जब परिवार वंदन में लग जाए, तब उसकी क्या दुर्दशा होती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण कांग्रेस है। जिस दिल्ली में आज से एक दशक पहले कांग्रेस की 15 साल सरकार रही, वहां 2014 से हुए छह चुनावों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।''
उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीट पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को अगर कहीं स्थायित्व मिला है, तो वह शून्य (0) में मिला है। यह एक परिवार की सेवा में समर्पित कांग्रेस की देशभर में स्थिति को दर्शाता है।''