Edited By Utsav Singh,Updated: 20 Aug, 2024 03:59 PM
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की।
नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। दिग्विजय सिंह ने बताया कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और डॉक्टरों ने उन्हें 5 दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है।
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, "मेरा COVID टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे डॉक्टरों ने 5 दिनों के लिए पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है। इसलिए, मैं इस दौरान किसी से नहीं मिल पाऊंगा। कृपया मेरी अनुपस्थिति के लिए क्षमा करें। आप सभी से अनुरोध है कि कोविड से बचाव के लिए अपना ध्यान रखें और सतर्क रहें।"
दिग्विजय सिंह की इस सूचना के बाद, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही, उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपडेट के लिए लोग उनके सोशल मीडिया हैंडल का ध्यानपूर्वक अनुसरण कर रहे हैं।