Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Feb, 2025 05:53 PM
![congress leader pawan kheda sad to see handcuffs in the hands of indians](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_52_4118532091205-ll.jpg)
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों को निर्वासित करने की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब हमें यह तस्वीरें देखने को मिलीं, जिनमें भारतीयों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करते हुए निर्वासित किया गया, तो एक भारतीय होने...
नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों को निर्वासित करने की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब हमें यह तस्वीरें देखने को मिलीं, जिनमें भारतीयों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करते हुए निर्वासित किया गया, तो एक भारतीय होने के नाते हमें गहरा दुख हुआ। उन्होंने कहा कि यह घटना भारतीयों के सम्मान पर एक गंभीर आघात है।
कांग्रेस ने 2013 की घटना को किया याद
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें देखकर, एक भारतीय होने के नाते मुझे दुख होता है। उन्होंने यूपीए सरकार के समय की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे दिसंबर 2013 की वह घटना याद है जब भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अमेरिका में हथकड़ी लगाई गई थी और स्ट्रिप सर्च किया गया था।
- विदेश सचिव सुजाता सिंह ने अमेरिका की राजदूत नैन्सी पॉवेल के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। यूपीए सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी ।
- मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे और राहुल गांधी जैसे नेताओं ने भारत दौरे पर आए अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल (जॉर्ज होल्डिंग, पीट ओल्सन, डेविड श्वाइकर्ट, रॉब वुडऑल और मैडेलिन बोर्डालो) से मिलने से इनकार कर दिया था।
- डॉ. मनमोहन सिंह ने अमेरिका की इस कार्रवाई को ‘निंदनीय’ बताया।
- भारत सरकार ने अमेरिकी दूतावास को दी जाने वाली कई सुविधाएं वापस ले लीं थी , जिनमें दूतावास कर्मियों के लिए खाद्य पदार्थों और शराब के रियायती आयात की अनुमति भी शामिल थी।
- आयकर विभाग ने अमेरिकन एंबेसी के स्कूल की जांच शुरू कर दी थी ।
- जॉन केरी ने देवयानी खोबरागड़े के साथ किए गए व्यवहार पर खेद व्यक्त किया था। अमेरिकी प्रशासन ने विदेश सचिव सुजाता सिंह को कॉल कर अमेरिका की ओर से खेद प्रकट किया था।
भारत वापस भेजे गए 104 भारतीय नागरिक
अमेरिका से भेजे गए 104 भारतीय नागरिकों में 33 गुजरात, 30 पंजाब, 3 महाराष्ट्र, 3 उत्तर प्रदेश और 2 चंडीगढ़ के थे। इनमें 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल थे। ये लोग अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे और अमेरिकी मिलिट्री विमान C-17 ग्लोबमास्टर ने इन्हें भारत भेजा। बुधवार दोपहर यह विमान अमृतसर पहुंचा, जहां इन भारतीयों को उतारा गया।