Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Feb, 2024 05:49 PM
![congress mla raja venkatappa naik passed away](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_2image_17_47_129898284congress-ll.jpg)
कर्नाटक के शोरापुर से कांग्रेस विधायक राजा वेंकटप्पा नाइक का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह 64 वर्ष के थे और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। वेंकटप्पा नाइक के निधन की पुष्टि ‘मणिपाल अस्पताल' ने अपराह्न...
नेशनल डेस्क. कर्नाटक के शोरापुर से कांग्रेस विधायक राजा वेंकटप्पा नाइक का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह 64 वर्ष के थे और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। वेंकटप्पा नाइक के निधन की पुष्टि ‘मणिपाल अस्पताल' ने अपराह्न एक बजकर करीब 50 मिनट पर की।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_48_594633928congress1.jpg)
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उनके परिवार ने निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है। चार बार के विधायक को हाल ही में कर्नाटक राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अस्पताल का दौरा किया और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_49_192774958congress.jpg)
सिद्धरमैया ने अपने लंबे समय के राजनीतिक सहयोगी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ' 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा- 'मैं उनसे तीन दिन पहले मिला था और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। लोगों के बीच लोकप्रिय राजा वेंकटप्पा नाइक का निधन व्यक्तिगत और राज्य की राजनीति दोनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है, मैं प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार और प्रशंसकों को दुख सहन करने की शक्ति मिले।'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शोक जताते हुए कहा- 'वह (नाइक) हमेशा मुस्कुराते रहते थे और सभी को साथ लेकर काम करते थे।'