कांग्रेस ने अमित शाह के भाषण से छोटी सी क्लिप ली, उसे तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया: किरेन रिजिजू का आरोप

Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Dec, 2024 01:02 PM

congress took small clip from amit shah s speech kiren rijiju

राज्यसभा में अमित शाह की बी.आर. अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन तेज होने के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भाषण से एक छोटी सी क्लिप ली, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और वायरल कर दिया।

नेशनल डेस्क: राज्यसभा में अमित शाह की बी.आर. अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन तेज होने के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भाषण से एक छोटी सी क्लिप ली, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और वायरल कर दिया। दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रिजिजू ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर सदैव उनके लिए पूजनीय रहेंगे।

रिजिजू का कांग्रेस पर पलटवार 
उन्होंने कहा, "कांग्रेस को पहले यह जवाब देना चाहिए कि 1951 में बाबा साहब अंबेडकर को नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा क्यों देना पड़ा था। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने कल राज्यसभा में अमित शाह के भाषण से एक छोटी सी क्लिप ली, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और उसे वायरल कर दिया। मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं। कल अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि कैसे कांग्रेस ने अंबेडकर को उनके जीवित रहते अपमानित और अपमानित किया। मैं आज प्रसारित की जा रही इस विकृत क्लिप का खंडन करना चाहता हूं।"
PunjabKesari
कांग्रेस पार्टी की नौटंकी की निंदा करता हूं- रिजिजू
उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी की नौटंकी की निंदा करता हूं, जिसमें वे अंबेडकर जी की तस्वीर पकड़े नजर आ रहे हैं।" यह बयान अमित शाह द्वारा कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा गया कि अंबेडकर का नाम लेना पार्टी के लिए 'फैशन' बन गया है। शाह ने कहा, "अगर उन्होंने अंबेडकर की जगह भगवान का नाम इतनी बार लिया होता तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" 

विपक्षी सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन 
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाद्रा, वर्षा गायकवाड़, कुमारी शैलजा, आप सांसद संजय सिंह, राजद सांसद मनोज सिन्हा सहित अन्य सांसद शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीरें ले रखी थीं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अमित शाह ने कल अपने भाषण में अंबेडकर का अपमान किया।  इस पर बोलते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की। 
PunjabKesari
खरगे ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा 
खरगे ने कहा, "जब अमित शाह डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा 'आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते रहिए, अगर आपने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो आप 7 बार स्वर्ग गए होते।' इसका मतलब है कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना अपराध है और उनका इरादा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था। मैंने इसका विरोध किया लेकिन मुझे मौका नहीं दिया गया। चूंकि बाबा साहेब अंबेडकर पर सदन की कार्यवाही चल रही थी, इसलिए मैंने चुप रहने का फैसला किया। मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं।" 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!