Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Jan, 2025 09:12 PM
नए साल के शुरू होते ही देश की खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ा आतंकी अलर्ट जारी किया है। खुफिया विभाग को पाकिस्तान और बांग्लादेश के आतंकियों की एक बड़ी साजिश का पता चला है।
नेशनल डेस्क : नए साल के शुरू होते ही देश की खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ा आतंकी अलर्ट जारी किया है। खुफिया विभाग को पाकिस्तान और बांग्लादेश के आतंकियों की एक बड़ी साजिश का पता चला है। इनपुट के मुताबिक, दिल्ली और पंजाब को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और बांग्लादेश के आतंकवादी निशाना बना सकते हैं। ISI भारत में सीरियल बम ब्लास्ट करने की योजना बना रही है।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, ISI और पाकिस्तान में मौजूद इस्लामिक आतंकवादी संगठन, बांग्लादेश की मदद से भारत में सिलसिलेवार बम धमाके करने का इरादा रखते हैं। ये आतंकी संगठन बड़े शहरों में व्यस्त इलाकों को अपना निशाना बना सकते हैं।
निशाने पर दिल्ली, पंजाब और मेट्रो शहर
आतंकी संगठन बांग्लादेश और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित आतंकियों के साथ मिलकर भारत के प्रमुख शहरों में हमला करना चाहते हैं। खासकर नई दिल्ली, पंजाब और अन्य मेट्रो शहरों के व्यस्ततम इलाकों को निशाना बनाया जा सकता है।
इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट
खुफिया विभाग से मिली इस अहम जानकारी के बाद, देश की सभी इंटेलिजेंस एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली और पंजाब पर खास ध्यान देने को कहा गया है। इससे पहले, दिसंबर में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को धमकी दी थी। उसने एक वीडियो जारी कर महाकुंभ 2025 को निशाना बनाने की धमकी दी थी।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह धमकी यूपी के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद दी थी। उसने कहा था कि वह इसका बदला महाकुंभ 2025 में लेगा और तीन शाही स्नानों को निशाना बनाएगा।