बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब के प्रोटेम स्पीकर बनने पर छिड़ा विवाद, कांग्रेस बोली- सरकार पहले दिन से ले रही पंगा

Edited By Radhika,Updated: 21 Jun, 2024 03:41 PM

controversy erupted over bjp mp bhartrihari mahtab becoming protem speaker

18वीं लोकसभा के लिए बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है। स्पीकर चुने जाने के बाद से ही इस पर विवाद शुरु हो गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह संसदीय परंपरा के खिलाफ है।

नेशनल डेस्क: 18वीं लोकसभा के लिए बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है। स्पीकर चुने जाने के बाद से ही इस पर विवाद शुरु हो गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह संसदीय परंपरा के खिलाफ है। कांग्रेस नेता का कहना है कि परंपरा मुताबिक सीनियर सांसद प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है। रीति-रिवाज और परंपरा के मुताबिक कोडिकुन्निल सुरेश का पूरा हक बनता है।

PunjabKesari

रमेश ने कहा, ''भाजपा ने बीजेडी से छह और भाजपा से सातवां कार्यकाल वाले सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। यह टकराव की राजनीति है। अभी वे (भाजपा) 'बुलडोजर की राजनीति' की मानसिकता से उबर नहीं पाए हैं। पहले दिन से ही टक्कर लेना चाहते हैं। दिखाना चाहते हैं कि हम हुकूमत हैं। हालांकि जनादेश प्रधानमंत्री के खिलाफ है। वे (PM मोदी) अब 'श्री 400' नहीं बल्कि 'श्री 240' हैं।"

प्रोटेम स्पीकर को दो दिन के लिए नियुक्त किया गया है। 26 जून को नया लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। इस बीच 24 और 25 जून को सभी लोकसभा सदस्य शपथ लेंगे, जिसकी अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर करता है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!