Edited By Pardeep,Updated: 12 Feb, 2025 11:47 PM
![controversy over goat entering temple premises saint ravidas statue vandalised](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_23_46_47480955200-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में बुधवार को संत रविदास की जयंती के दिन पूजन उत्सव कार्यक्रम की तैयारी के दौरान मंदिर परिसर में बकरी के चले जाने को लेकर दो समुदाय से जुड़े लोगों के बीच विवाद हो गया, इस दौरान कथित तौर पर संत रविदास...
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में बुधवार को संत रविदास की जयंती के दिन पूजन उत्सव कार्यक्रम की तैयारी के दौरान मंदिर परिसर में बकरी के चले जाने को लेकर दो समुदाय से जुड़े लोगों के बीच विवाद हो गया, इस दौरान कथित तौर पर संत रविदास की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में पांच नामजद लोगों के विरुद्ध और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के पड़सरा नदौली ताजपुर गांव में बुधवार को दोपहर संत रविदास मंदिर में पूजन उत्सव कार्यक्रम की तैयारी के लिए परिसर की सफाई की जा रही थी तभी इस दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोग मौके पर बकरी के साथ चले आए। बकरी मंदिर परिसर में चली गयी। बकरी हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान संत रविदास की प्रतिमा के हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके साथ ही जातिसूचक अपशब्द भी बोले गए। इस घटना के बाद कार्यक्रम के आयोजक और ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन सिंह ने बताया कि इस मामले में अच्छे लाल की तहरीर पर साहिल कुरैशी, राज कुरैशी, सुहेल, मुमताज और फिरोज के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ने बताया कि मौके पर शांति है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।