Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 Jul, 2024 11:51 AM
नीट-यूजी 2024 की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होने जा रही है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर बताया कि काउंसलिंग के लिए पंजीकरण अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
नेशनल डेस्क. नीट-यूजी 2024 की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होने जा रही है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर बताया कि काउंसलिंग के लिए पंजीकरण अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
एनएमसी के सचिव डा. बी. श्रीनिवास ने कहा कि देशभर के 710 मेडिकल कॉलेजों में 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। इसके साथ ही आयुष, नर्सिंग और 21,000 बीडीएस सीटों के लिए भी काउंसलिंग की जाएगी। एमसीसी (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी) अखिल भारतीय कोटा की 15 प्रतिशत सीटों, सभी एम्स, जेआइपीएमईआर पांडिचेरी, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों और 100 प्रतिशत डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए काउंसलिंग करेगी।
अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी और नोटिस के लिए एमसीसी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
बता दें नीट-यूजी की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम चार जून को घोषित किए गए थे। हालांकि, परीक्षा में कुछ गड़बड़ियों की वजह से विवाद उठा। छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने और अन्य गड़बड़ियों के मुद्दे पर एनटीए ने 1,563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए और उन्हें फिर से परीक्षा का मौका दिया।