Reel बनाने वालों के लिए Alert: वायरल वीडियो के लिए कपल ने रचाया फर्जी ड्रामा, पहुंचे जेल

Edited By Rohini,Updated: 07 Jan, 2025 12:16 PM

couple created fake drama for viral video reached jail

आज के दौर में सोशल मीडिया पर फेमस होना और वीडियो वायरल करना एक बड़ी चाहत बन चुकी है। इसके लिए लोग कभी-कभी गैरकानूनी और अजीब तरीके अपनाने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन के दक्षिण-पश्चिमी इलाके से सामने आया है जहां एक कपल ने वीडियो वायरल करने के लिए...

नेशनल डेस्क। आज के दौर में सोशल मीडिया पर फेमस होना और वीडियो वायरल करना एक बड़ी चाहत बन चुकी है। इसके लिए लोग कभी-कभी गैरकानूनी और अजीब तरीके अपनाने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन के दक्षिण-पश्चिमी इलाके से सामने आया है जहां एक कपल ने वीडियो वायरल करने के लिए अपनी पत्नी पर घरेलू हिंसा का नाटक किया। जिसके बाद यह मामला जेल तक पहुंच गया।  

क्या है पूरा मामला?

युन्नान प्रांत के कुनमिंग में एक पति-पत्नी ने मिलकर घरेलू हिंसा का नाटक करते हुए एक वीडियो बनाया। इसका मकसद सिर्फ सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स बटोरना था। वीडियो में ऐसा दिखाया गया जैसे पति अपनी पत्नी पर अत्याचार कर रहा हो। इस वीडियो को देखकर लोग आक्रोशित हो गए और इसे सच मान लिया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि यह सब केवल एक नाटक था। समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालने और फर्जी वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

 

यह भी पढ़ें: TRAI's का नया कदम: अब ग्राहक सिर्फ जरूरी SMS रिसीव करने का चुन सकेंगे विकल्प

 

गुनाह किया कबूल 

पुलिस की पूछताछ में कपल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें उन लोगों से जलन होती थी जो लाइव स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया से अच्छी कमाई कर रहे थे। इसी चिढ़ के कारण उन्होंने लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा कदम उठाया।

पति-पत्नी ने कई वीडियो रिकॉर्ड किए जिनमें से एक-एक कर सभी वीडियो वायरल हो गए लेकिन जब लोग इसे सच मानकर प्रतिक्रिया देने लगे तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और उन्हें हिरासत में ले लिया।

 

यह भी पढ़ें: Patna Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, एक दारोगा घायल

 

सोशल मीडिया पर फेक वीडियो का बढ़ता ट्रेंड

चीन में फर्जी वीडियो और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अब तक 1,500 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और 10,000 से अधिक मामलों को सुलझाया गया है।

पहले भी हुए ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब फर्जी वीडियो के कारण लोग मुश्किल में फंसे हों। इससे पहले एक व्यक्ति ने झूठी कहानी बनाई थी कि उसे पेरिस के एक सार्वजनिक शौचालय में चीनी लड़के की छोड़ी हुई किताबें मिलीं। उसने किताबों को लौटाने की कहानी बताई जो पूरी तरह से फर्जी पाई गई।

पुलिस की अपील

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक तरीके से होना चाहिए। फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने की कोशिश से न सिर्फ समाज में गलत संदेश जाता है बल्कि यह कानूनी कार्रवाई को भी आमंत्रित करता है।

वहीं कहा जा सकता है कि ऐसे मामलों से सबक लेना चाहिए और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के लिए गैरकानूनी तरीके अपनाने से बचना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!