Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Mar, 2025 11:56 AM

दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके स्थित 'डियर पार्क' में रविवार तड़के एक 21 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के शव पेड़ से लटके हुए मिले। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला माना है, हालांकि कुछ स्थानीय लोग इस घटना में साजिश की...
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके स्थित 'डियर पार्क' में रविवार तड़के एक 21 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के शव पेड़ से लटके हुए मिले। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला माना है, हालांकि कुछ स्थानीय लोग इस घटना में साजिश की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस को संदेह है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और उनके रिश्ते को उनके परिवारों ने अस्वीकार कर दिया था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभ में पुलिस ने दोनों की उम्र 17 साल बताई थी। दोनों मूलरूप से नेपाल के कैलाली जिले के रहने वाले थे और आपस में चचेरे भाई-बहन थे।
पुलिस के मुताबिक, ‘डियर पार्क’ के एक सुरक्षा गार्ड ने सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन कर शव मिलने की सूचना दी। युवक काले रंग की टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए था, जबकि युवती हरे रंग के कपड़े में थी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे इस मामले की गुत्थी और जटिल हो गई है।
पुलिस ने बताया कि युवक पिलंजी गांव का निवासी था और लोधी कॉलोनी में एक पिज्जा की दुकान पर काम करता था। उसके परिवार ने पुलिस को सूचित किया कि वह शनिवार दोपहर करीब 2 बजे घर से बाहर गया था। वहीं, युवती छतरपुर की निवासी थी और पिछले तीन दिनों से हुमायूंपुर गांव में अपने रिश्तेदार के पास रह रही थी। वह भी शनिवार को अपने घर लौटने के लिए रिश्तेदार के घर से निकली थी।
सूत्रों के अनुसार, डियर पार्क में सीसीटीवी कैमरों की अनुपस्थिति से जांच में बाधा आ रही है, लेकिन आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि जिस पेड़ से दोनों के शव लटके थे, वह काफी ऊंचा था, और ऐसे में दो लोगों का उस पर चढ़ पाना मुश्किल लगता है। इस पर उन्होंने संदेह जताया कि शायद पहले दोनों की हत्या की गई हो और फिर बाद में उनके शव लटकाए गए हों। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है ।