एक अनोखी Love Story: 64 साल पहले घर से भाग गया था यह जोड़ा, 80 की उम्र में फिर बने दूल्हा-दुल्हन

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Mar, 2025 10:04 AM

couple who ran away from home got married again at the age of 80

साल 1961 का समय था जब गुजरात में एक प्रेमी जोड़े ने परिवार से बगावत कर घर से भागने का फैसला लिया था। इन दोनों ने अपने प्यार के रास्ते को चुना और एक साथ शादी की। उस समय इनकी शादी समाज में बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाती थी क्योंकि वे अलग-अलग जातियों...

नेशनल डेस्क। साल 1961 का समय था जब गुजरात में एक प्रेमी जोड़े ने परिवार से बगावत कर घर से भागने का फैसला लिया था। इन दोनों ने अपने प्यार के रास्ते को चुना और एक साथ शादी की। उस समय इनकी शादी समाज में बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाती थी क्योंकि वे अलग-अलग जातियों से थे। लेकिन अब 80 साल की उम्र में यह बुजुर्ग जोड़ा एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गया है और इस बार उनके परिवार ने उनका साथ दिया।

इस अनोखी लव स्टोरी के protagonistas हैं हर्ष और मृदु। इस जोड़े ने 80 साल बाद अपनी 64वीं सालगिरह पर फिर से शादी की। उनके नाती-पोतियों और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर इस खास पल को और भी यादगार बना दिया। हर्ष और मृदु की लव स्टोरी 1960 के दशक में शुरू हुई थी जब भारतीय समाज में जातिवाद और समुदाय की दीवारें बहुत मजबूत थीं।

PunjabKesari

 

 

 

 

 

परिवार से बगावत कर शादी की शुरुआत

हर्ष जैन थे और मृदु ब्राह्मण। दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी और धीरे-धीरे चिट्ठियों के जरिए उनका प्यार बढ़ता गया लेकिन जब मृदु के परिवार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। समाज के दबाव के कारण हर्ष और मृदु के सामने यह मुश्किल फैसला था कि वे अपने परिवार की इच्छाओं के खिलाफ जाकर एक साथ अपना जीवन बिताएंगे।

 

यह भी पढ़ें: 109 साल पुराने मंदिर में हुई Royal Wedding, अंबानी की शादी को भी दी मात, देखें दूल्हा-दुल्हन का राजसी अंदाज

 

दोनों ने समाज की बंदिशों को तोड़ा और परिवार से बगावत कर एक-दूसरे के साथ अपना जीवन शुरू किया। दोनों ने बिना किसी सहारे के अपने प्यार और हिम्मत से एक नई जिंदगी बनाई। उनके संघर्ष और प्यार की कहानी उनके बच्चों और नाती-पोतों को सुनाई गई और यही कहानी आज भी जिंदा है।

PunjabKesari

 

64वीं सालगिरह पर फिर से शादी

हर्ष और मृदु की 64वीं शादी की सालगिरह पर उनके नाती-पोतियों ने उनके लिए एक शानदार सरप्राइज तैयार किया। इस दिन को खास बनाने के लिए परिवार ने उन्हें अलग किया ताकि वे अपनी शादी की तैयारी कर सकें। यह पहली बार था जब हर्ष और मृदु इस तरह से अलग हुए। समारोह में उन रस्मों को दोहराया गया जो उनकी जवानी में नहीं हो पाई थीं। इस दिन हर्ष और मृदु ने अग्नि के चारों ओर सात फेरे लिए और अपने वादों को फिर से दोहराया।

PunjabKesari

 

शादी का लुक और भावनाएं

इस शादी के दिन मृदु ने गुजरात की मशहूर घरचोला साड़ी पहनी थी जबकि हर्ष ने खादी कुर्ता-पजामा पहना और साथ में मैचिंग पगड़ी और सफेद-डार्क ब्राउन शॉल डाला। इस शादी में दोनों ने वही प्यार और विश्वास दिखाया जो उनके जीवन का आधार रहा।

PunjabKesari

 

 

जैसे ही मृदु ने लाल साड़ी पहनकर वरमाला डाली हर्ष ने उन्हें प्यार से देखा और इस शादी के दिन उन्होंने वही रोमांस और भावनाएं महसूस कीं जैसे वे पहले दिन करते थे। उनके परिवार ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया और यह दिन सिर्फ उनकी शादी की सालगिरह नहीं बल्कि उनके प्यार की जीत का जश्न था।

यह अनोखी लव स्टोरी यह दिखाती है कि सच्चा प्यार समय की दीवारों को तोड़ सकता है। हर्ष और मृदु का प्यार जो 64 साल पहले शुरू हुआ था आज भी उतना ही मजबूत और सुंदर है। इस जोड़े ने समाज की परंपराओं और बंधनों को चुनौती दी और अपना प्यार पूरे विश्वास के साथ जीया। 80 की उम्र में उनकी शादी एक प्रेरणा है कि प्यार कभी पुराना नहीं होता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!