Edited By Monika Jamwal,Updated: 01 Apr, 2019 05:51 PM
पॉलीथिन पर बैन होने के बावजूद भी जम्मू नगर निगम, विभाग व सरकार इसपर पूरी तरह से रोक लगाने में विफल रहा है।
जम्मू : पॉलीथिन पर बैन होने के बावजूद भी जम्मू नगर निगम, विभाग व सरकार इसपर पूरी तरह से रोक लगाने में विफल रहा है। इसी लापरवाही के चलते आज एक गाय को अपने जान गवानी पड़ी। इस मामले को गौर से देखा जाए तो हर तरफ से निगम सवालों के घेरे में आता है, क्योंकि न ही आवारा पशुओं के सडक़ों पर घूमने पर रोक लगी है और न ही पॉलीथिन के बैन पर।
इस मामले में निगम के वैटर्नरी विंग के आफिसर डॉ जफर इकबाल ने बताया कि गुज्जर मोहल्ला अप्पर पलौड़ा में सुबह 9: 30 बजे सडक़ पर पड़ी एक मृत गाय को हटाते हुए, मृत्यु का कारण जानने हेतू उसे एनिमल केयर सेंटर रूप नगर में लाया गया। डॉ जफर ने बताया कि आस-पास के लोगों का कहना था कि गाय को शायद नशीला प्रदार्थ दिया गया है। इसी आशंका के चलते वैटर्नरी टीम व वी.ए.एस. डॉ अनिल कुमार ने पशुपालन विभाग में मृत गाय का पोस्मार्टम कर जांच की जिसमें मौत का कारण गंभीर स्तर का जीआईटी का प्रभाव पता चला व पोस्टमार्टम में करीब 50 किलो पॉलीथिन की थैलियां पाई गई।