Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Feb, 2025 05:40 PM
![crazy lover pasted private pictures ex girlfriend board](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_28_281571439siliguriincident-ll.jpg)
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक सनकी आशिक ने अपने एक्स-गर्लफ्रेंड की पर्सनल तस्वीरों को एक बड़े बोर्ड पर चिपकाकर कॉलेज के बाहर हंगामा किया। इन तस्वीरों में वह लड़की और लड़का दोनों थे।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक सनकी आशिक ने अपने एक्स-गर्लफ्रेंड की पर्सनल तस्वीरों को एक बड़े बोर्ड पर चिपकाकर कॉलेज के बाहर हंगामा किया। इन तस्वीरों में वह लड़की और लड़का दोनों थे। युवक का आरोप था कि लड़की ने उसे धोखा दिया और शादी का वादा करके उसका इस्तेमाल किया। वह लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके घर वाले उनकी शादी के खिलाफ थे, इसलिए लड़की ने रिश्ता तोड़ लिया।
कहां घटी घटना?
यह घटना सिलीगुड़ी के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर घटी। युवक को बोर्ड लेकर कॉलेज के गेट पर बैठा देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस ने उससे ऐसा करने का कारण पूछा, तो युवक ने कहा कि वह सिर्फ लड़की से शादी करना चाहता है और उसके घर वाले इस शादी के खिलाफ हैं।
क्या बोली लड़की?
पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर उससे पूरी बात सुनी और लड़की के परिजनों को बुलाया। लड़की के परिवार ने कहा कि उनकी बेटी इस लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी, और अब युवक की हरकत को देखते हुए वे और भी नहीं चाहते कि शादी हो। पुलिस ने युवक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।