Edited By Radhika,Updated: 10 Feb, 2025 02:54 PM
![crowd gathered in kumbh mela this station is closed](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_53_468106084s-ll.jpg)
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए लोग संगम में डुबकी लगाने के संगम में पहुंच रहे हैं, जिसस प्रयागराज पहुंचने के रास्तों पर लंबे ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने में आई है। इससे लोगों को...
नेशनल डेस्क: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए लोग संगम में डुबकी लगाने के संगम में पहुंच रहे हैं, जिसस प्रयागराज पहुंचने के रास्तों पर लंबे ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने में आई है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। देशभर से लोग बस, ट्रेन और निजी वाहनों से महाकुंभ में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। इसी बीच, एक खबर ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है। इस पर रेलवे प्रशासन ने एक सूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि यह अफवाह फैल रही है कि प्रयागराज जंक्शन बंद कर दिया गया है।
<
>
रेल मंत्री ने दी ये जानकारी-
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि , "प्रयागराज महाकुंभ के लिए 8 रेलवे स्टेशनों पर सभी सुविधाएं पूरी तरह से व्यवस्थित की गई हैं। राज्य प्रशासन मिलकर सब कुछ बहुत अच्छे तरीके से संभाल रहा है। रविवार को प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेनें रवाना हुईं और आज भी ट्रेनें सही तरीके से चल रही हैं। अगर कोई अफवाह फैला रहा है, तो हमें उसकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, यहां सब कुछ ठीक तरीके से चल रहा है।"
रेलवे प्रशासन ने साझा की ये जानकारी-
रेलवे ने बताया कि प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 9 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से 14 फरवरी रात 12:00 बजे तक प्रयागराज संगम स्टेशन को यात्री आवागमन के लिए बंद कर दिया है। यह निर्णय भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यह भी कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य 8 स्टेशनों - प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूंसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से चल रही हैं।