mahakumb

महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद, रेलवे स्टेशनों पर किए गए कड़े इंतजाम

Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Feb, 2025 02:25 PM

crowd increasing in last week of mahakumbh prayagraj

महाकुंभ मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। मेले के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। रेलवे ने यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 'होल्डिंग एरिया' बनाए हैं,...

नेशनल डेस्क. महाकुंभ मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। मेले के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। रेलवे ने यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 'होल्डिंग एरिया' बनाए हैं, जहां श्रद्धालु अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर सकेंगे।

रेलवे ने उठाए क्या कदम 

रेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि यह कदम 15 फरवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद उठाया गया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। मंत्रालय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें और यात्रा को सुरक्षित बनाए रखने में मदद करें।

रेल मंत्रालय के अनुसार, 'होल्डिंग एरिया' उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर बनाए गए हैं। ये होल्डिंग एरिया प्लेटफॉर्म के बाहर बनाए गए हैं ताकि भीड़भाड़ को रोका जा सके और यात्रियों को नियंत्रित किया जा सके। यात्रियों को उनकी ट्रेन के निर्धारित समय पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इससे भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी और उनकी सुरक्षा बढ़ेगी।

इन स्टेशनों पर बनाए गए 'होल्डिंग एरिया'

उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद, आनंद विहार, नई दिल्ली, अयोध्या धाम और बनारस जैसे प्रमुख स्टेशनों पर बड़े पैमाने पर 'होल्डिंग एरिया' बनाए हैं। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने बनारस, सिवान, बलिया, देवरिया, छपरा और गोरखपुर में भी ऐसे एरिया स्थापित किए हैं।

महाकुंभ में 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला अब तक 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। यह संख्या किसी भी धार्मिक आयोजन में अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता है। राज्य सरकार ने जानकारी दी कि 55 करोड़ श्रद्धालुओं का आना एक रिकॉर्ड है। महाकुंभ मेला 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा।

60 करोड़ श्रद्धालुओं तक पहुंच सकती है संख्या

आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाकुंभ मेला के अंतिम स्नान तक यानी 26 फरवरी तक श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ से अधिक हो सकती है। प्यू रिसर्च के अनुसार, भारत में करीब 110 करोड़ सनातन धर्म के अनुयायी हैं और इनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया है।

देश और दुनिया भर से श्रद्धालु

भारत की कुल आबादी के हिसाब से देखा जाए तो 38 प्रतिशत से अधिक लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है। रिसर्च के अनुसार, दुनिया भर में करीब 120 करोड़ लोग सनातन धर्म के अनुयायी हैं और इन सभी में से 45 प्रतिशत से ज्यादा ने संगम में स्नान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया था, लेकिन 14 फरवरी तक यह संख्या 50 करोड़ को पार कर गई और 17 फरवरी तक 55 करोड़ तक पहुंच गई। अब उम्मीद जताई जा रही है कि यह संख्या 60 करोड़ तक जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!