mahakumb

Bhopal में CRPF जवान ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Jan, 2025 08:35 AM

crpf jawan kills wife and shoots himself in bhopal

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

क्या है पूरा मामला?

घटना भोपाल के नीलबड़ इलाके की है। मृतक जवान का नाम रविकांत वर्मा (35 वर्ष) था और उसकी पत्नी का नाम रेणु वर्मा था। दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।

कैसे हुई वारदात?

रविकांत वर्मा सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। उसने अपनी सर्विस राइफल से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। पुलिस को मौके से राइफल, 8 खाली कारतूस और 11 जिंदा राउंड मिले हैं। हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दो साल पहले हुए विस्फोट के मामले में नक्सली संगठन के 2 सहयोगी गिरफ्तार

 

बच्चे सदमे में

रविकांत और रेणु के दो छोटे बच्चे हैं जो इस घटना के बाद सदमे में हैं। माता-पिता को इस तरह खो देने के बाद वे पूरी तरह से टूट गए हैं। पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित रखा है और उनके रिश्तेदारों से संपर्क किया जा रहा है।

क्या कह रही है पुलिस?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना घरेलू विवाद के चलते हुई है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर झगड़े की असली वजह क्या थी।

 

यह भी पढ़ें: western disturbance: 3 फरवरी को हो रहे 2 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... 20 से ज्यादा राज्यों में मौसम खराब

 

CRPF से भी मांगी गई जानकारी

चूंकि रविकांत वर्मा सीआरपीएफ का जवान था इसलिए पुलिस ने सीआरपीएफ अधिकारियों से भी जानकारी मांगी है कि क्या वह किसी मानसिक तनाव में था या ड्यूटी से जुड़ी कोई समस्या थी।

वहीं यह घटना एक बार फिर बताती है कि मानसिक तनाव और घरेलू विवाद किस तरह से जिंदगी को खत्म कर सकते हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!