इजराइल-ईरान तनाव के बीच फिर बढ़े Crude Oil के दाम, पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं होगी कटौती

Edited By Yaspal,Updated: 07 Oct, 2024 10:41 PM

crude oil prices rise again amid israel iran tensions

ईरान और इजराइल के तनाव के बीच एक बार फिर क्रूड ऑयल के दामों में तेजी आई है। हाल के दिनों में इजराइल और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इजराइल द्वारा हिजबुल्लाह के कमांडर नसरुल्लाह को खत्म किए जाने के बाद ईरान ने भी दुश्मन देश पर हमला कर दिया और एक...

नई दिल्लीः ईरान और इजराइल के तनाव के बीच एक बार फिर क्रूड ऑयल के दामों में तेजी आई है। हाल के दिनों में इजराइल और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इजराइल द्वारा हिजबुल्लाह के कमांडर नसरुल्लाह को खत्म किए जाने के बाद ईरान ने भी दुश्मन देश पर हमला कर दिया और एक के बाद एक सैकड़ों मिसाइलें दाग दीं। इसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब बनी हुई हैं। जबकि ब्रेंट ऑयल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गई हैं। बता दें कि एक हफ्ते पहले तक क्रूड ऑयल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब बनी हुईं थी। इससे पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की गुंजाइश बनी हुई थी। लेकिन अब भारतीय उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है। आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की गुंजाइश खत्म हो गई है।

इस बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पश्चिम एशिया में बढ़ते संकट के कारण वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के साथ, भारत स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और किसी भी चुनौती से निपटने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें लगभग 70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई हैं। पुरी ने यहां एक्सॉनमोबिल ग्लोबल आउटलुक 2024 में कहा, ‘‘हम स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ता है तो ऊर्जा उपलब्धता प्रभावित हो सकती है। लेकिन अभी आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई है और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता और आयातक देश भारत किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।''

पुरी ने कहा कि तेल की कोई कमी नहीं है और भारत अपनी जरूरतों को पूरा करने को लेकर आश्वस्त है। ईरान के मिसाइल हमले के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इजराइल ईरान में तेल प्रतिष्ठानों या परमाणु संयंत्रों को निशाना बना सकता है। दूसरी तरफ ईरान, इजराइल पर सीधा हमला करके या फिर दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण तेल पारगमन केंद्र... होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करके जवाब देने का विकल्प चुन सकता है। इससे तेल की कीमतें और बढ़ जाएंगी। ओमान और ईरान के बीच स्थित होर्मुज जलडमरूमध्य फारस की खाड़ी को ओमान की खाड़ी और अरब सागर से जोड़ता है। वैश्विक तेल का पांचवां हिस्सा जलडमरूमध्य से गुजरता है। सभी प्रमुख तेल उत्पादकों - सऊदी अरब, इराक, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात से तेल इस रास्ते निर्यात किया जाता है। केवल सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पास परिचालन पाइपलाइन है जिस पर होर्मुज जलडमरूमध्य के प्रभावित होने से असर नहीं होगा।

तेल के दाम में कटौती की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पुरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल का मूल्य बाजार आधारित है और पेट्रोलियम कंपनियां मूल्य निर्धारण संबंधी निर्णय लेती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मनाइये कि स्थिति बिगड़े नहीं। हम स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहे हैं।'' कुछ समय पहले तक पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की उम्मीद थी। हालांकि, हाल में दाम में वृद्धि से इस पर लगाम लग गया है। पिछले सप्ताह के उछाल से पहले रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती की गुंजाइश है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!