CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित, 25-27 जून के बीच होना था एग्जाम

Edited By Yaspal,Updated: 21 Jun, 2024 09:24 PM

csir ugc net exam postponed the exam was to be held between 25 27 june

UGC NET के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को CSIR UGC NET 2024 को स्थगित करने की घोषणा की है। 21 जून को जारी एक आधिकारिक नोटिस में एजेंसी ने घोषणा की कि 25 से 27 जून के बीच निर्धारित सीएसआईआर यूजीसी नेट को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है

नेशनल डेस्कः UGC NET के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को CSIR UGC NET 2024 को स्थगित करने की घोषणा की है। 21 जून को जारी एक आधिकारिक नोटिस में एजेंसी ने घोषणा की कि 25 से 27 जून के बीच निर्धारित सीएसआईआर यूजीसी नेट को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। NTA ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है। साथ ही कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी।

NTA ने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नई अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें। साथ ही कहा कि किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए परीक्षार्थी NTA हेल्पडेस्क के नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं। CSIR-UGC-NET परीक्षा को स्थगित करने से पहले NTA ने UGC-NET की परीक्षा गड़बड़ियों की आशंका के बाद दो दिन पहले यानी 19 जून को कैंसिल कर दी थी। बता दें कि UGC-NET की परीक्षा 18 जून 2024 को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित हुई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी

     
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!