CSK को लगा तगड़ा झटका! नहीं खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 27 Mar, 2025 09:25 PM

csk gets a big shock this star bowler will not play

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पाथिराना इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.

नेशनल डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पाथिराना इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुद इस बात की पुष्टि की है. मथीशा पाथिराना चोट की समस्या से जूझ रहे हैं और अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अब भी रिकवरी प्रोसेस में हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.

CSK के लिए कितनी बड़ी समस्या?

मथीशा पाथिराना का बाहर होना चेन्नई के लिए एक बड़ा झटका जरूर है, लेकिन टीम के पास कई अन्य तेज गेंदबाज मौजूद हैं. CSK के तेज गेंदबाजी अटैक में खलील अहमद, सैम कर्रन, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी और गुरजनपीत सिंह जैसे नाम शामिल हैं. पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खलील अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया था और 3 विकेट झटके थे. ऐसे में CSK को उम्मीद होगी कि दूसरे गेंदबाज उनकी कमी पूरी कर सकें.

IPL में पाथिराना का प्रदर्शन

मथीशा पाथिराना CSK के सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने 2022 में टीम से जुड़ने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है. उनके गेंदबाजी एक्शन को दिग्गज लसिथ मलिंगा से काफी हद तक मिलता-जुलता माना जाता है.

IPL करियर में उनके आंकड़े:

  • 20 मैच खेले

  • 34 विकेट झटके

  • गेंदबाजी औसत 17.41

CSK vs RCB: कौन भारी?

IPL 2025 में दोनों टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीत चुकी हैं. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. RCB के पास विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, तो CSK के पास एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि, पाथिराना की गैरमौजूदगी RCB के बल्लेबाजों को थोड़ी राहत जरूर दे सकती है.

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!