CUET PG 2025: देश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने का मौका, रजिस्ट्रेशन शुरू

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Jan, 2025 01:45 PM

cuet pg 2025 opportunity to get admission in the country s top university

अगर आप देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ से पोस्टग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है...

नेशनल डेस्क: अगर आप देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ से पोस्टग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2025, रात 11:50 बजे तक है।

PunjabKesari

परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें:
CUET PG 2025 के लिए 2 जनवरी की रात को नोटिफिकेशन जारी किया गया। नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3 से 5 फरवरी 2025 तक करेक्शन विंडो खुलेगी। इसके बाद परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएं देशभर के 312 परीक्षा केंद्रों और विदेशों के 27 शहरों में होंगी।

PunjabKesari

एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप की जानकारी:
परीक्षा से पहले मार्च के पहले हफ्ते में एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले उपलब्ध होगा। परीक्षा के बाद आंसर-की जारी की जाएगी, जिसे बाद में अपडेट किया जाएगा।

PunjabKesari

परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम:
CUET PG 2025 एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। परीक्षा में 100 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

CUET PG 2025: आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं।
  2. होमपेज पर "Registration for CUET-PG 2025 is live now" पर क्लिक करें।
  3. "New Registration" पर जाकर खुद को रजिस्टर करें।
  4. आवेदन फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  5. मांगी गई फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  6. सबमिशन के बाद फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!