mahakumb

CUET PG 2025: 13 से 20 मार्च तक की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Mar, 2025 11:41 AM

cuet pg admit cards 2025 out for march 13 20 exams

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2025) के लिए 13 से 20 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आउट हो गए हैं, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इन तिथियों के बीच निर्धारित है। वे अपने एडमिट कार्ड को...

नेशनल डेस्क. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2025) के लिए 13 से 20 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आउट हो गए हैं, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इन तिथियों के बीच निर्धारित है। वे अपने एडमिट कार्ड को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ से डाउनलोड कर सकते हैं। बाकी तारीखों के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।

CUET PG 2025 परीक्षा 13 से 31 मार्च के बीच केंद्रीय और अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण हिदायतें 

एनटीए ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपने एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें और उसमें कोई बदलाव न करें। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक प्रति भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास रखना चाहिए।

यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आ रही है या उसमें कोई गलती पाई जाती है, तो वे एनटीए हेल्प डेस्क (011-40759000) पर कॉल कर सकते हैं या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण दिशानिर्देश और परीक्षा से जुड़े अपडेट 

एनटीए ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अपडेट चेक करते रहें। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज भी लाने होंगे। इसके अलावा, परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उनका पालन करना आवश्यक होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!